पहला ऑनलाईन सुखेल लीग सम्पन्न


कालजयी घनश्याम विजेता, एकलव्य केसरी उपविजेता बनें


सुखेल फेडरेशन ऑफ इंडिया, अरवल के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाईन सुखेल लीग सम्पन्न हुआ। आठ अक्टूबर को कालजयी घनश्याम, नई दिल्ली एवं एकलव्य केसरी,पटना सिटी (बिहार)के बीच फाइनल मैच खेला गया। कालजयी घनश्याम द्वारा 85•50 वार तथा एकलव्य केसरी द्वारा 74 वार अर्जित किये गये। फलस्वरुप कालजयी घनश्याम को विजेता और एकलव्य केसरी को उपविजेता घोषित किया गया।
साहित्यिक खेल ‘सुखेल’ का पहला ऑनलाईन लीग मैच का शुभारंभ 15 सितंबर 2023 को हुआ। 8 अक्टूबर को लीग का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ।
लीग में कुल चौदह मैच खेले गये, जिसमें डॉ0 पूनम सिन्हा श्रेयसी (पटना),अपूर्व कुमार (हाजीपुर),अरविन्द सत्यदर्शी (समस्तीपुर),एकलव्य केसरी(पटना सिटी),वागीश कुमार (अरवल),कालजयी घनश्याम (नई दिल्ली),विद्या शंकर विद्यार्थी (रामगढ़, झारखंड),डॉ0 मीना कुमारी परिहार’मान्या’ (पटना),कुमारी लता प्रासर (पटना),प्रखर पुंज(लखनऊ),अभिमन्यु प्रजापति (लखीसराय),ऋषि कुमार (अरवल),सुश्री कुमारी गरिमा (पटना) एवं सुश्री कृति कुमारी ( धनबाद) द्वारा सुखेल खेला गया।
सहितवरों ( खिलाड़ियों ) द्वारा सुखेल के विधान के अनुरूप समाज में व्याप्त कुरीति,विसंगति, विषमता,आडंबर आदि बुराईयों पर कविता, लघुकथा,दोहा, शेर, ग़ज़ल आदि साहित्यिक विधाओं से प्रहार किया गया और वार अर्जित किये गये। निर्णायक मंडल श्री विजयानंद विजय ,श्रीमती ऋचा वर्मा, श्री सिद्धेश्वर एवं श्री राश दादा राश द्वारा सहितवरों को वार प्रदान किये गये। मैच का संचालन पुष्प रंजन ने किया।

कुमारी लता प्रासर ,ऋषि कुमार, डॉ. पूनम सिन्हा श्रेयसी ,विद्या शंकर विद्यार्थी, कालजयी घनश्याम, एकलव्य केसरी तथा अरविन्द सत्यदर्शी द्वारा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें से आधिक वार प्राप्त करने वाले चार सहितवरों को सेमी फाइनल में प्रवेश मिला। कालजयी घनश्याम, अरविन्द सत्यदर्शी तथा एकलव्य केसरी ने सेमीफाइनल खेला।


इस आयोजन में श्री आनन्द कुमार, श्री अनुज कुमार एवं सुश्री निहारिका राज द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान किया गया ।
विजेता कालजयी घनश्याम द्वारा पुरस्कार राशि फेडरेशन से न लेकर उसे सुखेल के विकास में खर्च करने का अनुरोध किया गया।

Categories: Blog

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *